हमारा ध्येय

हमारा दृढ़ विश्वास है कि “जहां कर्म से भाग्य बदलते”, वही सच्चे अर्थों में शिक्षा का मंदिर होता है। नितिन बाल वाटिका में हम बच्चों को न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि उन्हें ऐसा संस्कार और वातावरण प्रदान करते हैं, जिससे वे अपने कर्म के बल पर अपना भविष्य संवार सकें। हमारा उद्देश्य केवल विद्या देना नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात कराना है। इसी विचारधारा के साथ हम प्रतिज्ञा करते हैं — “राष्ट्राय स्वाहा! इदम राष्ट्राय! इदम् न मम!”, अर्थात यह सब राष्ट्र को समर्पित है, यह मेरा नहीं है। यही राष्ट्रभक्ति की भावना हम अपने नन्हे छात्रों में अंकुरित करते हैं।

हमारे आदर्श

लव कुश

कालिया नाग पर नृत्य करते कृष्ण

भक्त ध्रुव

भक्त प्रहलाद

शकुन्तला पुत्र भरत

सुभद्रा पुत्र अभिमन्यु

हमारी विशेषताएं

  • शिक्षण हेतु वातानुकूलित तक्षशिला, नालंदा व विक्रमशिला कक्ष
  • व्यवस्था हेतु चाणक्य, पाणिनि और रानी अहिल्याबाई कक्ष
  • रानी लक्ष्मी बाई बाल तरण ताल
  • बाल क्रीड़ा हेतु आधुनिकतम उपकरण
  • भारतीय परिवेश में क्रीड़ा द्वारा शिक्षा
  • संस्कारपरक ज्ञान, शास्त्र व शस्त्र शिक्षण
  • नियुद्ध (जूडो - कराटे) का शिक्षण
  • भारतीय संस्कार का प्रारंभ से बीजारोपण
  • भारतीय समाज और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की भावना का बीजारोपण
  • सांस्कृतिक विराट भारत से परिचय करा कर उससे अपनत्व के भाव का जागरण कराना
  • माता - पिता और परिवार तथा कुटुम्ब के महत्व पर बल
  • कुटुंब के प्रति अपनत्व की भावना जागृत करना
  • सामाजिक समरसता की भावना का बीजारोपण
  • स्वदेशी अपनाने पर बल
  • नागरिक कर्तव्य की भावना जागृत करना
  • पर्यावरण की महत्ता से परिचित कराना
  • बालकों की अभिरुचि चिह्नित कर उन्हें आगामी कक्षा हेतु तैयार करना और इस संबंध में माता - पिता का मार्ग दर्शन करना
  • अनुभवी शिक्षिकाएं व परिचारिकाएं
  • पूरा परिसर CCTV द्वारा आच्छादित और संरक्षित है।

प्रवेश हेतु पूछताछ फॉर्म

कमल नयन चतुर्वेदी

अध्यक्ष – लक्ष्मी कांत चतुर्वेदी स्मृति न्यास 

अध्यक्ष – लक्ष्मी कांत चतुर्वेदी शिक्षा परिषद् 

प्रबंधक – नितिन बाल वाटिका

सम्पर्क सूत्र – 9820748782

ईमेल आईडी –

lakshmikantchaturvedi57@gmail.com

पता : सोहगरा स्मृति भवन, ग्राम सोनबरसा, सलेमपुर

Scroll to Top